सफलता पाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। बड़े बुजुर्ग कह गए सफलता की कुंजी मेहनत है। मगर अब जमाना बदल गया है। अब सिर्फ हार्डवर्क से सफलता नहीं मिलती, दौर स्मार्टवर्क का है। बदलती तकनीक के साथ कदमताल बेहद जरूरी है। इसलिए आज मैं इंटरनेट के जंजाल से आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसी स्मार्ट वेबसाइट की जानकारी जो पलक झपकते ही आपके काम को कर देंगी। इन वेबसाइट को बुकमार्क करे और हार्डवर्क से बढ़े स्मार्टवर्क की तरफ.....
टेड़ी-मेढ़ी लकीरें गढ़ेगी सुंदर तस्वीर
Autodraw Google- ऑटोड्रा गूगल का एक आर्टिफिशियल इटेलीजेंस (AI)प्रयोग है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप बहुत आसानी से सुंदर चित्र बना सकता है। माइक्रोसॉफ्ट पेंट में चित्र टेढ़े-मेढ़े बनते है। मगर इस वेबसाइट पर आप टेढ़ी-मेढ़ी लाइन बनाते हुए कुछ भी बनाइए, जैसे ही माउस का पॉइंटर छोड़ेंगे। गूगल अपनी आर्टिफिशियल इटेलीजेंस से उसको एक सुंदर चित्र में बदल देगा। इससे आप लोगो (Logo), आइकॉन (Icon), कार्टून (Cartoon) इत्यादि बेहद आसानी से बना सकते है। अपने बनाए गए चित्र को आप डाउनलोड भी कर सकते है।
खराब हो चुके फ़ोटो को मिलेगा नया जन्म
AI Picture Restore- अगर आपके पास कोई पुरानी फ़ोटो है। जिस पर सिलवटें पड़ गई है। पेन चल गया है या फ़ोटो पर स्क्रैच आ गया है, तो सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं है। आप एआई पिक्चर रिस्टोर वेबसाइट के माध्यम से आसानी से अपने फोटो को रिस्टोर कर सकते है। फोटोशॉप (Photoshop) में इस काम को करने में घंटो लग जाता है। मगर इस वेबसाइट पर आपको जिस फ़ोटो को ठीक करना है, बस उसे अपलोड कीजिए। रिस्टोर का बटन दबाएं। पलक झपकते ही फ़ोटो रिस्टोर होकर आ जाएगी।
बेरंग तस्वीर में भरे शानदार रंग
AI Picture Colourise- अगर आपके पास कोई ब्लैक एंड व्हाइट फ़ोटो (Black & white photo) है। आप उसको कलर करना चाहते है तो इसके लिए आपको फोटोशॉप में घंटो माथापच्ची करने की जरूरत नहीं है। फटाक से अपने ब्राउज़र पर एआई पिक्चर कलराइज़ टाइप कीजिए। इस वेबसाइट पर फ़ोटो अपलोड कीजिए और कलराइज़ का बटन दबाएं। पलक झपकते ही आपके फ़ोटो में बिल्कुल असली शानदार रंग भर जाएगा।
चुटकी बजा मिटाए फ़ोटो का बैकग्राउंड
Remove BG- भले ही आप कितना ही अच्छा पोस्टर, बैनर बनाते हो। मगर पीएनजी फ़ोटो (PNG Photo) का इस्तेमाल नहीं करते है, तो ये ठीक वैसे ही है जैसे 4G के जमाने में 2G फोन चलना। किसी फोटो का बैकग्राउंड हटाना शायद सबसे पेचीदा काम है। मगर रिमूव बीजी वेबसाइट पर यह काम चुटकियों में हो जाता है। वेबसाइट पर जाए, फ़ोटो अपलोड कीजिए। रिमूव बैकग्राउंड का बटन दबाइए। तकनीक का जादू आपके सामने, फ़ोटो का बैकग्राउंड गायब। बस अब बिना बैकग्राउंड वाली पीएनजी फ़ोटो डाउनलोड कीजिए और सुंदर-सुंदर बैनर और पोस्टर बनाइए।
Write a comment ...